दिनांक 9 अप्रैल 2022 को शाम 7:00 बजे झालरापाटन के ग्राम गिन्दौर में स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रूद्र सेना के जिला व्यायामशाला प्रमुख नेमीचंद जी उस्ताद को मनोनीत किया गया| कार्यक्रम का संचालन झालावाड़ जिला प्रचार मंत्री रमेश चंद सोनी ने किया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झालरापाटन गिन्दौर के वरिष्ठ पदाधिकारी हीरा लाल सोनी रहे जिन्होंने पगड़ी बंधवाई एवं विशिष्ट अतिथि झालावाड़ के जिला अध्यक्ष जय शर्मा रहे जिन्होंने व्यायाम शाला प्रमुख को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया/| वहां मौजूद रुद्र सेना के राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री गौसेवक लक्ष्मण सिंह सैनी ने गुरु की महिमा के बारे में बखान किया व कार्यक्रम का समापन रात्री 9:30 बजे किया |वहां मौजूद रूद्र सेना के पदाधिकारी झालावाड़ जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार सोनी, रुद्र सेना नारी शक्ति तहसील अध्यक्ष विद्या बाई शर्मा मौजूद रहे एवं अन्य महिलाओं ने गीत भजन आदि का आयोजन किया| वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में गौतम पांचाल, अभय प्रताप सिंह सैनी, पवन सोनी, चीकू सोनी, नैतिक सोनी, नारी शक्ति के कार्यकर्ता स्नेहा सुमन, तरुणा सुमन, शिवकांता सोनी, मांगी बाई, धापू बाई, शिवकन्या बाई आदि मौजूद रहे| यह जानकारी झालरापाटन तहसील मीडिया प्रभारी प्रद्युम्न सिंह सैनी ने झालावाड़ जिला मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार सोनी को दि|