लोकेशन कोटा
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
कोटा – राष्ट्रीय शिक्षा नीति कमजोर एवं पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने वाली शिक्षा नीति है यह शिक्षा नीति देश की अपेक्षाओं के अनुरूप है यह उद्गार डॉ.संतोष आनंद राष्ट्रीय सह मंत्री विद्या भारती ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय के श्रीरामशांताय सभागार में आयोजित प्रांतीय प्रबंध समिति सम्मेलन 2022 के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए होना चाहिए वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 12वीं परीक्षा व जे ई ई जैसी परीक्षाओं के बाद आत्महत्या के लिए हमारी नई पीढ़ी विवश हो रही है इसलिए शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति उस दिशा में आगे बढ़ने के एक राष्ट्रीय प्रयास है इसकी क्रियान्विति में संपूर्ण समाज का सहयोग चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्य को आगे बढ़ाने का आह्वान उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत भक्ति युक्त आदर्श समाज का निर्माण करना है। इस शिक्षा नीति के क्रियान्वयन से आत्मनिर्भर सक्षम एवं सुदृढ़ भारत का निर्माण होगा।स्वतंत्रता के उपरांत भारत पर गर्व करने वाली समाज आधारित शिक्षा नीति देश को प्राप्त हुई है।राष्ट्रीय शिक्षा नीति कौशल विकास,समग्र मूल्यांकन सामाजिक जन जागरण की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगी। प्रांत सचिव किशन गोपाल कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांत सम्मेलन में विद्यालय समिति,जिला समिति प्रांत कार्यकारिणी एवं जनजाति शिक्षा के 300 पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।समारोह के मुख्य अतिथि हाडोती के प्रसिद्ध उद्योगपति व भामाशाह बजरंग लाल साहू,मुख्य वक्ता डॉ.संतोष आनंद राष्ट्रीय सह मंत्री ,प्रभु लाल कटारा प्रांत उपाध्यक्ष एवं वीरेंद्र कुमार शर्मा प्रांत मंत्री ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर उद्घाटन किया।मंचासीन अतिथियों का परिचय नवीन कुमार झा प्रात निरीक्षक ने करवाया।प्रस्तावित स्वागत भाषण मे गोविंद कुमार सह संगठन मंत्री राजस्थान ने प्रबंध समिति सम्मेलन का लक्ष्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला हुए कहा कि विद्या भारती वर्तमान में सबसे बड़े गैर सरकारी शिक्षण संस्थान के रूप में अपनी पहचान रखता है।विद्यालय समिति शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक चेतना के कार्य भी कर रही है।वर्तमान के संगठन के विस्तृत स्वरूप में प्रबंध समिति के कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विद्या भारती के द्वारा संपूर्ण देश भर में समाज जन जागरण,कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण आदि गतिविधियों के माध्यम से कार्य चल रहा है। मुख्य अतिथि बजरंग लाल साबू ने वर्तमान में मोबाइल के दुरुपयोग से परिवार को सावधान रखने व मातृभाषा में शिक्षा की बात कही। कार्यक्रम में शिव प्रसाद संगठन मंत्री विद्या भारती राजस्थान,सुरेंद्र अरोड़ा शोध प्रमुख,राधेश्याम अग्रवाल कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।आभार एवं शांति मंत्र के साथ सत्र का समापन हुआ। यह जानकारी प्रांत संवाददाता कमलेंद्र शर्मा द्वारा दी गई।