Spread the love

छीपाबडोद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष धनराज सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडी मद के कार्मिकों को बजट के अभाव के कारण आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा हे, इस हेतु संघ की ओर से एक मुश्त बजट जारी करने के लिए उपखंड अधिकारी छीपाबडोद को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडी मद के कार्मिकों की समस्या के निदान हेतु वार्ता की इस अवसर पर प्रदेश महासमिति के सदस्य सूरज साल्वी, मंत्री रामस्वरूप मीना, कोषाध्यक्ष ललित किशोर चित्तोडा, जिला महासमिति के सदस्य गोकुल प्रसाद मेघवाल, ,सिराज अहमद,ओम सिंह भाटी, निरुचन्द नागर आदि उपस्थित रहे,