छीपाबडोद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष धनराज सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडी मद के कार्मिकों को बजट के अभाव के कारण आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा हे, इस हेतु संघ की ओर से एक मुश्त बजट जारी करने के लिए उपखंड अधिकारी छीपाबडोद को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडी मद के कार्मिकों की समस्या के निदान हेतु वार्ता की इस अवसर पर प्रदेश महासमिति के सदस्य सूरज साल्वी, मंत्री रामस्वरूप मीना, कोषाध्यक्ष ललित किशोर चित्तोडा, जिला महासमिति के सदस्य गोकुल प्रसाद मेघवाल, ,सिराज अहमद,ओम सिंह भाटी, निरुचन्द नागर आदि उपस्थित रहे,