सकल विप्र समाज के तत्वावधान में दाधीच परिवार रायथल द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ का आयोजन रायथल राजमंदिर श्री मुरलीधर नाथ जी पर किया गया । घनश्याम दाधीच एवं महेश दाधीच द्वारा अपनी माता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ सकल विप्र समाज सेवा समिति सीसवाली के बैनर तले मंदिर श्री मुरलीधर नाथ जी के प्रांगण मेंप्रातः नो बजे से हुआ । जिसमें सकल विप्र समाज सेवा समिति अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा,संरक्षक चितरंजन स्वरूप शर्मा अरविंद गौतम शिव प्रकाश शर्मा ,कौशल शर्मा ,राजकुमार गौतम ,पंडित पुरुषोत्तम गौतम ,विष्णु दत्त दाधीच, पवन दाधीच कुंज बिहारी दाधीच ,एवं विप्र समाज के अनेक कार्यकर्ता सुंदरकांड पाठ के आयोजन में उपस्थित रहे इस अवसर पर दाधीच परिवार द्वारा सकल विप्र समाज के लोगों का श्री मुरलीधर मंदिर पर सम्मान किया गया और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सुंदरकांड पाठ का संगीतमय आयोजन कर दोपहर 12बजे मुरलीधर जी की महाआरती की गई ।जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष उपस्थित रहेजिन्होंने मुरलीधर मंदिर पर भजन कीर्तन कर धर्मलाभ लिया ।