प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं जिला प्रभारी सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

 

रामगंजमण्डी

प्रमुख शासन सचिव यूडीएच एवं जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने कहा कि सरकार की शैक्षिक योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों का लाभ ग्राम स्तर पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। शुक्रवार को रामगंजमंडी नगरपालिका के सभागार में उपखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभागवार फ्लैगशिप योजना एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर में सुधार लाकर मुख्यधारा से जोड़ना है, ऐसे में सभी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं के पात्र नागरिकों को स्वप्रेरणा से शत्-प्रतिशत लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा, निशुल्क जांच योजना में सभी चिकित्सा संस्थानों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन से वंचित परिवारों का पंजीयन करने के लिए ग्राम पंचायतवार कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

लाभ देने के लिए करें सर्वे-

जिला प्रभारी सचिव ने रामगंजमंडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में खनन मजदूरों को देखते हुए योजनाओं का लाभ देने, जनआधार कार्ड बनवाने व अन्य योजनाओं का लाभ देने के लिए ग्राम पंचायतवार सर्वे करने के लिए 5 सदस्यीय समिति का गठन करने के निर्देश दिए। समिति में विकास अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक, अधिशाषी अभियंता, खनिज विभाग, रसद विभाग के प्रतिनिधि होंगे जो ग्राम पंचायतवार खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों को चयनित कर डाटा एकत्रित करेंगे तथा उन्हें जन आधार कार्ड बनवाने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्रता के आधार पर पंजीयन कराने का कार्य करेंगे। इस कार्य में भामाशाह के रूप में पट्टाधारी का सहयोग लिया जाएगा।

 

शहर में रोजाना पेयजल सप्लाई का बनेगा प्लान-

जिला प्रभारी सचिव बैठक में पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि रामगंजमंडी शहर में 48 घंटे के अंतराल पर पेयजल सप्लाई किया जाता है। उन्होंने पेयजल स्रोत व पेयजल की उपलब्धता को देखते हुए रोजाना पेयजल सप्लाई का प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने भी बताया कि घर में पेयजल भंडारण के कारण लार्वा पनपता है जिससे डेंगू मलेरिया का भी अंदेशा रहता है। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में भंडारण क्षमता तंत्र का विस्तार किया जाना है।

योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित होगी कार्यशाला-

जिला प्रभारी सचिव ने सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं आमजन के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित कर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड पंच, सरपंच, वार्ड पार्षद, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पटवारी, ग्राम सेवकों को कार्यशाला में बुलाकर प्रेजेंटेशन के महत्व की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम इस तरह का कार्यक्रम किया जाए जिसे राज्य सरकार के मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर प्रदेशभर में लागू करने का सुझाव दिया जाएगा।

 

विभागवार जांची उपलब्धि-

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि एकल नारी योजना पेंशन योजना में 9911, वृद्धावस्था पेंशन में 23 हजार, पालनहार योजना में 1102, सिलिकोसिस सहायता में 121, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना में 5 हजार 771 लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा 3 हजार आवासीय पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे पूरा कर लिया गया है। बैठक में जिला कलक्टर ओपी बुनकर, एसडीएम कनिष्क कटारिया, डीएसपी, जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी, उपनिदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता ओमप्रकाश तोषनीवाल, उप निदेशक कृषि खेमराज शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम मीणा, विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधियों में उप जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर, नगर पालिका चेयरमैन देवीलाल सैनी, पंचायत समिति प्रधान कलावती मेघवाल सहित जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य एवं सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ट्राई साईकिल व सहायता चेक का वितरण-

जिला प्रभारी सचिव ने रामगंजमंडी नगरपालिका में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को सहायता राशि के चेक एवं विशेष योग्यजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया। उन्होंने व्हीलचेयर, ट्राई साईकिल, हियरिंग मशीन का वितरण किया। उन्होंने कोविड प्रभावित परिवारों को सहायता राशि चैक सौंपे। सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया।