Spread the love

विद्या संबल योजना की बड़ी दिनांक: क्षेत्र के 48 स्कूलों में रिक्त पदों पर अब तक 5300 आवेदन आए 7 नवम्बर को अंतिम तिथि

 

राज्य सरकार की विद्या संबल योजना में दिनांक 4 नंबर से बढ़ कर 7 नंबर हो गई है। जिससे अब विद्यालयों में योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन तेज हो गए है। रामगंजमंडी क्षेत्र के 48 राजकीय विद्यालयों के 267 रिक्त पदों पर शनिवार तक 5300 आवेदको ने अपने – अपने अलग – अलग पदो पर आवेदन जमा करवाए है। शहर के राजकीय बालिका और बालक विद्यालय में 31 पदो पर 1346 आवेदन आए।शिक्षा विभाग के प्रह्लाद धाकड़ ने बताया की राष्ट्रीय संबल योजना के अंतर्गत उपखंड के राजकीय प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों पर आवेदन लिए जा रहे है। जिसमे उपखंड की 37 ग्राम पंचायत में स्थिति 37 PEO राजकीय विद्यालयों और रामगंजमंडी शहर के 13 UCEEO राजकीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर आवेदन लिए जा रहे है। हाल फिलहाल 7 नंबर तक आवेदन जमा करवाने की प्रक्रिया चल रही है।