रामगंजमण्डी उपखण्ड में मौड़क थाना क्षेत्र के फोरलेन पर ढाबादेह ब्रिज व सहरावद बस स्टैंड के समीप गाय को बचाने के चक्कर में एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान सड़क हादसे में सुनेल निवासी कुलदीप सक्सेना की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मोड़क पुलिस मौके पर पहुँची ओर तुरन्त कुलदीप सक्सेना को मोड़क अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलेरो गाड़ी में कुलदीप सक्सेना के साथ में साथ उसकी पत्नी कल्पना सक्सेना व दो बच्चियां व उनकी माँ भी थी उन्हें भी चोट आई है जिनका उपचार करवाया गया कुलदीप सक्सेना सुनेल में स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल के संस्थापक थे कुछ महीने पहले इनको पैरालाइसिस व ब्रेन हेमरेज हो गया था जिनका उपचार कोटा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था इनकी सेहत में सुधार होने पर चिकित्सालय से इनको छुट्टी दे दी थी परंतु नियमित जांच करवाने के लिए यह वापस सुनेल से कोटा जा रहे थे कि रविवार को रास्ते में यह हादसा हो गया हादसे की खबर जैसे ही सुनेल कस्बे वासियों को मिली तो हर कोई स्तब्ध रह गया व कस्बे में शोक का मातम छा गया।
बता दे कि हादसे के दौरान झालरापाटन पंचायत समिति की प्रधान भावना झाला अपने पति के साथ निजी कार्य को लेकर जयपुर जा रही थी तब सड़क दुर्घटना में घायल मदद की गुहार लगा रहे थे परंतु कोई गाड़ी वाला व राहगीर नहीं रुक रहे थे इस पर प्रधान झाला व उनके पति नरेंद्र शक्तावत ने मानवता दिखाई व रुक कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला व 108 एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुचीं ओर घायलों को अस्पताल पहुचाया