लोकेशन बारां

रिपोर्टर लोकेंद्र सिंह हाड़ा

जिला मुख्यालय सहित मांगरोल क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में रात भर से हो रही बारिश से जनजीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है सीसवाली खाड़ी की पुलिया भी उफान पर चल रही है क्षेत्र के मुंडला की पुलिया भी पानी से उफान पर है मूंडली की पुलिया का नवनिर्माण होने की वजह से आवागमन सुचारू है क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उनके खेत पानी से लबालब भरे हुए हैं अब यह बारिश किसानो के लिए गले की फांस बनती जा रही किसान नेता रामचन्द्र जलोदा व सोभाग मुंडला ने बताया की पिछले वर्ष भी अतिवृष्टि के कारण किसानों की खरीफ की फसलें नष्ट हो गई थी और इस वर्ष फिर की फसलों पर यह बारिश आफत की बारिश साबित हो रही है किसानों को पिछली बार भी अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिल पाया सरकार द्वारा बीमा क्लेम से किसानों को निराशा हाथ लगी इस वर्ष सोयाबीन की फसल से किसानों काफी उम्मीद थी लेकिन इस बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है