Spread the love

रात्रिकाल में अटरू से बारां जाकर लोकेश ने रक्त देकर बचाई जान

बारां

रक्तकोष फाउंडेशन के समर्पण ब्लड डोनर लोकेश कम्पाउंडर ने रात्रि में अटरू से बारां 30किलोमीटर से जाकर रक्त देकर जान बचाई है!

सम्भागीय कॉर्डिनेटर सुरेन्द्र बरखेड़ी ने बताया कि पेशेन्ट हरगोविंद सहरिया निवासी ग्राम मुड़िया तहसील शाहाबाद जिसका कि एक्सीडेंट हुवा था बाए पैर पूरी तरह टूट चुका था जिसका ब्लड ग्रुप भी B नेगेटिव था जो कि बहुत कम लोगो मे पाया जाता है उधर बारां ब्लड बैंक में भी B नेगेटिव की भारी कमी चल रही थी जब ये सूचना मुझे मिली तो बिना देर किए यह सूचना मेने अपने मौसेरे भाई लोकेश कम्पाउंडर अटरू को कॉल करके पूरी जानकारी दी गई!
लोकेश कम्पोण्डर ने रात्रिकाल में ही 30 किलोमीटर बारां ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करके अनजान की जान बचाई गई!
रक्तकोष फाउंडेशन के बारां जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने ऐसे रक्तवीर लोकेश का आभार जताया है!