किशनगंज उपखंड क्षेत्र के भंवर गढ़ थाना क्षेत्र के विलास गढ़ गांव में अहेड़ी समाज के लोगों के खाते की भूमि की पैमाइश कर कब्जा दिलाने गए राजस्व और पुलिस विभाग सहित उपखंड कार्यालय की टीम पर बंजारा जाति के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करने पर वापस लौटना पड़ा था, इस मामले में भंवरगढ़ थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था। वहीं इस मामले में फरार चल रहे आरोपी बोरेन निवासी हरी सिंह बंजारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। भंवर गढ़ थाना के सहायक थाना अधिकारी लाल बहादुर सिंह ने बताया कि राजकार्य में बाधा के मामले में हरि सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।