लोकेशन बमोरी कला

रिपोर्टर योगेश गौतम

 

यहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सोमवार को राजीव गांधी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का एक समारोह का आयोजन कर शुभारंभ किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच मलखानसिंह हांडा, व विशिष्ठ अतिथि शाला समिति सदस्य व पूर्व सरपंच जितेंद्र कुमार नागर,तहसीलदार मालविका त्यागी, एवम अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य घनश्याम मीणा द्वारा की गई। समारोह के दौरान इस प्रतियोगिता मैं कस्बे के 177 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल के निर्धारित नियमो एवम विधियों का निष्ठा पूर्वक पालन करने की शपथ दिलवाई गई। ओलंपिक प्रतियोगिता मैं कबड्डी, खो खो,टेनिसबॉल,क्रिकेट,शूटिंग वॉलीबाल,की 14 टीम भाग लेगी। इस प्रतियोगिता का समापन 1सितंबर को किया जाएगा। समारोह मैं कस्बे के पेंशनर शिक्षक चतुर्भुज नागर,वार्ड पंच पृथ्वीसिंह,रोहित योगी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।