लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा:राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिल खेल के अंतर्गत 30 अगस्त मंगलवार को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम आयोजन किया गया।ब्लॉक आरपी एस. एल.नागर के अनुसार बाहरी में कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री छीतर लाल नागर,विशिष्ट अतिथि श्री हरीश शर्मा,महेंद्र सेन,रीना ऐरवाल वार्ड मेम्बर ग्राम पंचायत बाहरी,दीपक शर्मा मदन मोहन ,गोविंद गुर्जर थे।कार्यक्रम में पूर्व छात्राओं व अध्ययन रत छात्राओं ने भाग लिया।पंचायत बाहरी के सभी विधालयो द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी गई।प्रधानाचार्य श्री गोविंद लाल शर्मा ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया एवं मुख्य मंत्री जी की फ्लैगशिप योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व निरोगी राजस्थान पर विस्तार से उपस्थित ग्राम वासियो को बताया गया। मंगलवार को बमोरा व दोहनी का किर्केट मैच हुआ जिसमें बमोरा विजय रहा।बुधवार को हुए फाइनल किर्केट मैच में बाहरी व बामोरा के बीच मैच खेला गया जिसमें बाहरी 25 रनों से विजय रही।गुरुवार 1 सितम्बर को ग्रामीण ओलम्पिक का समापन होगा साथ ही कबड्डी का फाइनल मैच बाहरी व बामोरा के बीच में सम्पन्न होगा।