लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

कस्बे के राजकीय सीनियर विद्यालय मैदान पर आयोजित हो रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिकप्रतियोगिताओ में आज हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिवस पर प्रथम मैच के अतिथि प्रधानाचार्य राजाराम मीणा रहे प्रथम मैच आईडी संख्या 1522 34 और 15 6691 कप्तान असलम हुसैन कप्तान वसीम अकरम की टीम के मध्य खेला गया जिसमें असलम हुसैन की टीम के बीच कांटे की टक्कर हुई अतिरिक्त समय देने पर असलम शाह की टीम ने मैच मैं दो गोल से विजय प्राप्त की ।सेकंड मैच मैं इरशाद हुसैन आईडी संख्या 156092 और तालिब हुसैन की टीम आईडी संख्या 1544 88 के मध्य खेल गया ।मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचकर अंतिम क्षणों में तालिब की टीम ने एक गोल से विजय हासिल की ।फाइनल मैच आईडी संख्या 156691 और संख्या 1544 88 कप्तान तालिब हुसैन की टीम के बीच खेला गया ।फाइनल मुकाबला कांटे की टक्कर का हुआ शुरुआत से तालिब की टीम ने आक्रमण तेज रखा । और कांटे की टक्कर हुई एक गोल से ग्रामीण हॉकी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रहे। फाइनल मैच के अतिथि लालचंद मीणा एवं सुरेंद्र खंडेलवाल विद्यालय एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि रहे ।इन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया साथ ही सुरेंद्र कुमार खंडेलवाल ने प्रथम विजेता टीम को1100 एवं उपविजेता टीम को ₹500 देने की घोषणा की ।