लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिची मुख्यालय पर स्थित राजकिय माध्यमिक विधालय में राजस्थान सरकार की अनूठी पहल ग्रामीण ओलंपिक कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत के सरपंच बिन्दुसिंह यादव रहे। सरपंच ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सरस्वती पूजन व झंडारोहण के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसके बाद विधालय के प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के प्रति सजग रहना चाहिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए तथा खेल से शारीरिक विकास होता है। युवाओं को इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ग्रामीण स्तर पर इस योजना से राज्य स्तर तक पहुंचकर गांव पंचायत का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर है। इस समय कार्यक्रम में राजकिय माध्यमिक विधालय के प्रधानाचार्य गिरिराज प्रसाद शारिरीक शिक्षक महेंद्र पासवान व विधालय के स्टाप देवेन्द्र नरेन्द्र दयाराम समाज सेवी दर्शन यादव दीपक यादव अध्यापक ग्यारसी लाल सहित अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।