लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को ग्राम पंचायत स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ उपखंड अधिकारी राहुल कुमार मल्होत्रा द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ज्ञात रहे कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता 29 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगी जिसमें विभिन्न खेल खो खो कबड्डी बास्केटबॉल टेनिस बॉल क्रिकेट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा तथा ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा तथा जिला स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा और इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।