लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
राजस्थान सरकार की हठधर्मिता एवं नकारात्मक रवैए के कारण आज पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ अपनी 11 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में मजबूरन हड़ताल जैसे फैसले पर मजबूर हुआ अतः मैं सरवन कुमार लोधा जो कि आपका पद है पशुपालन मंत्री एवं राजस्थान सरकार से आग्रह करूंगा कि समय रहते राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ की उचित एवं न्यायोचित मांगों को मानकर अपनी हठधर्मिता से दूर जाए जिससे राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ पूर्ण मनोयोग से पशुपालकों एवं गौ माता की सेवा में लग जाए राजस्थान का पशु चिकित्सा कर्मचारी रोज 12:00 13 घंटे कार्य करके पूर्ण निष्ठा के साथ पशु सेवा करता है ऐसे में राजस्थान सरकार को उनकी उचित एवं न्याय उचित मांगों को मानना चाहिए