राजस्थान सरकार,जयपुर एवं जिला कलेक्टर बारां के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें बताया कि छबड़ा क्षेत्र में अतिवृष्टि, बाढ़ के कारण गत वर्ष 2021 की खरीफ की फ़सल संपूर्ण क्षेत्र में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त,खराब हो गई थी जिस पर राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन से कृषकों को आदान अनुदान (मुआवजा) देने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत प्रत्येक पटवार हल्का में पटवारी के माध्यम से कृषकों का रेवेन्यू रिकॉर्ड लेकर संबंधित पोर्टल पर अपलोड करना था किंतु पटवारियों की कमी एवं कार्य व्यवस्था के कारण राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समय में पटवारियों द्वारा कृषकों का रेवेन्यू रिकॉर्ड अपलोड नहीं कर पाने के कारण काफी पटवार हलकों के किसानों के रेवेन्यू रिकॉर्ड अपलोड होने से रह गए रिकॉर्ड अपलोड से वंचित किसानों को आदान अनुदान लाभ नहीं मिल पाया है। अत
वंचित किसानों का रिकॉर्ड अपलोड करने के लिए पुन पोर्टल चालू किया जाए जिससे किसानों को राज्य सरकार से आदान, अनुदान प्राप्त हो सके।