*राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा अटरु की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार नागर एवं मंत्री चंद्रभान मीना के सानिध्य में कवाई कस्बे में संपन्न ।बैठक में सर्वसम्मति से उपशाखा अटरु के अध्यक्ष पद पर इंद्रराज मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक को नियुक्त किया गया।जबकि मंत्री पद पर राजेंद्र मेघवाल व्याख्याता,उपाध्यक्ष रामनरेश मीना व्याख्याता एवं कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद मेघवाल वरिष्ठ अध्यापक को नियुक्त किया गया।नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रराज मेघवाल को एक सप्ताह में कार्यकारिणी विस्तार के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक गंगाधर निर्मल प्रधानाध्यापक,नरोत्तम मीना वरिष्ठ अध्यापक एवं हेमंत मीना प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।