हरिमोहन चोडॉवत
झालावाड़ के मंडावर थाना क्षेत्र में देर शाम तीन धार के निकट कुछ बदमाशों ने राजस्थान रोडवेज के( यातायात) प्रबंधक के साथ मारपीट कर लोहे के सरियों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए जिसमें (यातायात) प्रबंधक बुरी तरह से घायल हो गए जिनका फिलहाल झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। घटना की जानकारी देते हुए राजस्थान रोडवेज के चीफ मैनेजर प्रतिक मीणा ने बताया कि वह एवं प्रबंधक (यातायात )प्रदीप जाटव जूनाखेड़ा से अपने फ्लाइंग दस्ते के साथ झालावाड़ की ओर आ रहे थे ,तभी तीन धार के समीप राजस्थान रोडवेज के पूर्व बस एजेंट बाबूलाल गुर्जर ने उनकी बोलेरो गाड़ी को हाथ देकर रुकवा लिया जिसके पश्चात वो गाड़ी से उतर कर बाबूलाल गुर्जर से बात करने लगे तभी अचानक झाड़ियों में छिपे दो अन्य युवकों ने पीछे से आकर प्रदीप जाटव को धोखे से पकड़ लिया और उनसे डंडे व सरियों से मारपीट करने लगे जिसमें प्रदीप जाटव बुरी तरह से घायल हो गए जिसके पश्चात बदमाश मोके से फरार हो गए तो वही रोडवेज कर्मियों के अनुसार बाबूलाल गुर्जर पूर्व में राजस्थान रोडवेज में बस का एजेंट था जिसने कॉन्ट्रैक्ट पर बस को ले रखा था किसी बात को लेकर प्रबंधक यातायात एवं बाबूलाल गुर्जर के बीच कहासुनी हो गई थी इसी को लेकर बाबूलाल गुर्जर ने आज यातायात प्रबंधक पर हमला करवा दिया घटना की जानकारी मिलने पर मंडावर थाने की पुलिस भी मोके पर पहुची व प्रबंधक यातायात का पर्चा बयान कर बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।