लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अजित कुमार हिंगर, जिला एवं सेशन न्यायाधीश बारां के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा प्रीति नायक (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश छबड़ा) के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा द्वारा मंगलवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति सचिव हनुमान मीणा ने बताया कि तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा की और से पैनल अधिवक्ता हेमंत कुमार पारीक द्वारा शिविर में नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाये, योजना 2015 नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं, योजना 2015 और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं, नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 के संबंध में अम्बेडकर भवन छबड़ा पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं पम्पलेट वितरित किये गये। साथ में शिविर में दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में, बाल विवाह निषेध, नालसा स्कीम की जानकारी, बेटी -बचाओ बेटी पढ़ाओ, मध्यस्थता, निशुल्क पैनल अधिवक्ता नियुक्त करने के संबंध में विधिक सहायता, पीड़ित प्रतीकर स्कीम के साथ में लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति से सचिव हनुमान मीणा एवं आशु साहू उपस्थित रहे।