जयपुर । देर रात दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से लोग एकदम दहशत में आ गए। भूकंप के झटके नोएडा और आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.7 थी। नेपाल में मंगलवार रात आए तेज भूकंप के झटके राजस्थान में भी महसूस किए गए हैं। ये झटके दिल्ली, एनसीआर से पास वाले राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आए। जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, दौसा समेत प्रदेश के 8 से ज्यादा जिलों में लोग दहशत में आ गए। इन जिलों में रात करीब 1:57 बजे भूकंप के झटके लगे। हालांकि ये हल्के थे और किसी तरह की जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है, पर लोग काफी देर तक घबराए रहे। रात में जब भूकंप के झटके आए तो अधिकांश लोग उस समय गहरी नींद में थे। इससे ज्यादातर लोगों को भूकंप के आने का पता ही नहीं चला । भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 रिकॉर्ड की गई। इसका केंद्र हिमालय की गोद में बसे नेपाल के दोती जिले में जमीन से तकरीबन 10 किलोमीटर नीचे था।