राजस्थान में पांचवी और आठवीं बोर्ड  परीक्षा देने वाले 27 लाख छात्र छात्राओं को नहीं मिली मार्कशीट   छबडा: राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ के प्रदेश प्रभारी महेंद्र मीणा ने बताया कि  पिछले सत्र  में  राजस्थान सरकार के दिशा निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा डाइट के माध्यम से सभी जिलों में परीक्षा आयोजित की गई जिसमें  पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 27 लाख छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी  जिसका परिणाम भी शिक्षा मंत्री  बीडी कल्ला द्वारा जारी कर दिया गया था लेकिन आज दिन तक  बच्चों को मार्कशीट नहीं मिली है यह कहीं ना कहीं शिक्षा विभाग और सरकार के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है कि अगर इस परीक्षा का कोई महत्व ही नहीं है तो फिर परीक्षा कराने का मतलब क्या बचा है शिक्षा विभाग द्वारा पुन परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं लेकिन अभी तक पिछले सत्र की मार्कशीट वितरण करने को लेकर कोई कार्य योजना नहीं है महेंद्र मीणा ने मांग की है कि सबसे पहले शिक्षा विभाग बच्चों को पिछले  सत्र की मार्कशीट उपलब्ध कराएं उसके बाद ही बच्चों के बोर्ड फॉर्म ऑनलाइन किए जाएंगे अगर समय के रहते मार्कशीट उपलब्ध नहीं कराई गई तो परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा