लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा:राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ,जयपुर उपशाखा छबड़ा के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष रामरतन मीणा,महामंत्री मुकेश कुमार मीणा,जिला प्रतिनिधि बनेसिंह,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में जिला कैडर परिवर्तन,अंतर जिला स्थानांतरण के लिए एक बारिय शिथिलन प्रदान करने बावत,1अनुपात 4 में सहायक विकास अधिकारी के पद सर्जन,3600 पे ग्रेड,पदौन्नति(विगत 5 वर्षों से 17-18 से हो आदि मांगों को लेकर सहायक विकास अधिकारी गण धरना,प्रदर्शन कर रहे है।जिला प्रतिनिधि बने सिंह ने कहा कि सरकार वाजिब मांगें नही मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।पंचायत समिति में चल रहे धरने पर आज कार्यकारिणी के साथ रमेश चंद गौतम,विजेंद्र सिंह,गिर्राज सुमन,कुलदीप सहरिया,विजय कुमार,जय प्रकाश भार्गव,गोपाल सैनी,राम भरोस शर्मा,नेमीचन्द्र चक्रधारी आदि मौजूद रहें।पंचायत सहायक विकास अधिकारियों के आंदोलन रत रहने से आमजन के पंचायत स्तरीय कार्य नही हो पा रहे है।सरकार शीघ्रता से मांगे मानें तो आमजन को राहत मिल सकेगी