Spread the love

गांधी दर्शन समिति बारां ब्लाक संयोजक अरविंद गालव ने बताया राजस्थान के गांधी जननायक अशोक गहलोत का जन्मदिन जिला संयोजक कैलाश जैन के नेतृत्व में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधकर , चुग्गा डाले , परिण्डे महात्मा गांधी स्कूल स्टेशन रोड, पुलिस यातायात मुख्यालय, एवं एस.एस.इंटरनेशनल स्कूल पर बांधे एवं राजस्थान के जननायक, यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब के स्वास्थ्य की मंगल कामना के साथ बधाई प्रेषित की , गांधी दर्शन के साथी कुशलपाल प्रजापति, राकेश सोनी, मनोज जैन , प्रिंसिपल रामधन जी नागर , यातायात पुलिस प्रभारी मानसिंह जी का आत्मिक सहयोग रहा