बारां । मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े 3 बजे बडां के हेलीपेड पर पहुंचेंगे। वहां श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. सीपी जोशी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नगरीय विकास विभाग मंत्री शांति धारीवाल, खान, पेट्रोलियम व गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री परसादी लाल मीणा, युवा एवं खेल विभाग मंत्री अशोक चांदना, सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव, उच्च शिक्षा एवं आयोजना विभाग मंत्री राजेंद्र यादव, जिला प्रभारी मंत्री एवं सैनिक कल्याण बोर्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल, विधायक निर्मला सहरिया आदि शामिल होेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे के तहत व्यवस्थाओं की समीक्षा । 

खान पेट्रोलियम व गोपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित आला अधिकारियों ने श्री बडां बालाजी धाम ग्राम बडां में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुरूवार को आगमन के तहत समारोह स्थल पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

भाया ने अधिकारियो के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा के तहत हेलीपेड, मुख्य समारोह स्थल, श्री बडां बालाजी मंदिर आदि स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर मुख्य सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था, आमजन के लिए पेयजल सहित आवश्यक व्यवस्थाएं, सुरक्षा व्यवस्था, कारकेड मूवमेन्ट सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।