लोकेशन अटरू

रिपोर्टर प्रदीप शर्मा

राजस्थान के जालौर में दलित छात्र की हत्या मामले में अटरू के सर्व समाज द्वारा उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।विधायक प्रतिनिधि अरविन्द मेघवाल ने बताया कि जालोर में अध्यापक के मटके से पानी पीने के बाद अध्यापक द्वारा छात्र की इतनी पिटाई की।जो दलित अत्याचार का जीता जागता उदाहरण है।प्रदेश में दलित मामले की गूंज पूरे राजस्थान मे है।जिससे दलित समाज आहत है।उन्होनें बताया कि जब तक पीडित परिवार को न्याय नही मिलता। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।ज्ञापन दौरान हत्यारे अध्यापक का पुतला भी फूँका गया।ज्ञापन देने वालों में अरविन्द मेघवाल के साथ तेजराज सिंह, एडवोकेट भारतेंदु सिंह, हरी सिंह, जगदीप सिंह दरबार, घांसीलाल मेघवाल, रामपाल मेघवाल,देवकरण मीणा, समेत सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।