लोकेशन सिसवाली
रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा
समीपवर्ती तिसाया ग्रामपंचायत में 29 अगस्त से शुरू हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओ का आज समापन हुआ । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिसाया में खेले गए प्रतियोगिता के कबड्डी फाइनल मैच तिसाया और पटपडा के मध्य खेला गया जिसमें तिसाया की टीम विजेता रही आज मैच के बाद राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि राजपाल सिंह तँवर थाना अधिकारी पुलिस थाना सीसवाली रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन सिंह हाडा कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने की। विशिष्ट अतिथियों में ग्राम के गणमान्य पूरणमल मीणा, हेमराज मीणा, सीताराम मीणा, रामगोप मीणा, हजारी लाल मीणा, लेखराज मीणा, करोड़ी लाल मीणा रामनारायण मीणा, प्रेम शंकर मीणाआदि दर्जनों अतिथि इस अवसर पर उपस्थिति रहे।समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विजेता टीमों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए । पुरस्कार भामाशाह हेमराज मीणा की तरफ से प्रदान किए गए।विद्यालय शारीरिक शिक्षक श्याम स्वरूप शर्मा ने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक संचालन में रेफरी व एम्पायर्स राधेश्याम नागर, युसूफ खान, प्रदीप मीणा, गिरिराज मीणा श्याम स्वरूप शर्मा आदि शारीरिक शिक्षकों द्वारा श्रेष्ठ निर्णायकों की भूमिका निभाकर विशेष सहयोग दिया गया । प्रधानाचार्य किशन सिंह हाडा ने बताया कि इस ओलंपिक में कुल 11 टीमों ने भाग लिया जिसमें टेनिस क्रिकेट की तीन टीम ,कबड्डी की 6टीम पुरुष वर्ग व एक महिला कबड्डी टीम और एक हॉकी टीम ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए इसे श्रेष्ठ कदम बताते हुए गांव के खिलाड़ियों को आगे अवसर मिलने का एक प्लेटफॉर्म बताया एवं समस्त स्कूल स्टाफ का आभार व्यक्त किया।समापन समारोह में प्रतियोगिता के ध्वज अवतरण के समय राधेश्याम मीणा पटवारी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शारीरिक शिक्षक श्याम स्वरूप शर्मा ने किया ।