किशनगंज– राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में शनिवार को हमारा पर्यावरण हमारा भविष्य विषय पर
पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।संगोष्ठी का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों के स्वागत एवं परिचय के साथ हुआ।सर्व प्रथम हेमराज गोचर जिला पर्यावरण प्रमुख ने विषय प्रस्तावना मे पर्यावरण के असंतुलन पर अपने विचार रखे।विशिष्ट अतिथि विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य महावीर प्रसाद मीणा द्वारा की गई।इस अवसर पर संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विभाग पर्यावरण संरक्षण संयोजक पर्यावरणविद महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने विचार व्यक्त4 करते हुए कहा कि प्रकृति हमें संतुलित जीवन जीने का संदेश देती है।प्रकृति के साथ सम्मान का व्यवहार हमारी वृत्ति रही है। धरती हमारा सभी प्रकार से पोषण करती है।एक पौधा लगाना 10 पुत्रों के समान है।पेड़ की पूजा करने से पर्यावरण शुद्ध होता है और हमारी संस्कृति प्रकृति पूजक रही है।वर्तमान में इसकी रक्षा करना हम सभी का युगधर्म है। वृक्षारोपण जल संरक्षण एवं प्लास्टिक हटाने से ही मानव जीवन सुरक्षित होगा। वर्तमान में देश की नई पीढ़ी को जल जमीन जंगल जीव व जन की रक्षा की जानकारी देना आवश्यक है।पर्यावरण प्रदूषण के कारण आज लाखों जीवन संकट में है।पेड़ हमारे जीवन दाता है।इस अवसर पर उन्होने एक पौधा देश के नाम लगाने का संकल्प कराते हुए हर घर नर्सरी एवं सीड्स बोल की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मीणा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।