लोकेशन शाहाबाद

रिपोर्टर भुवनेश भार्गव

उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय महाविद्यालय शाहाबाद मैं छात्र संघ चुनाव में पूरे पैनल पर एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है सभी पदों पर एनएसयूआई प्रत्याशी विजई रहे हैं जिसमें अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के बिरजू सहरिया ने 233 बोट हासिल किए हैं वही एबीवीपी के देवेंद्र सोलंकी को 175 वोट मिले हैं अध्यक्ष पद पर बिरजू सहरिया 58 वोटों से विजई रहे उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के नितेश कुमार को 215 बोट मिले हैं वहीं एबीवीपी की रिंकी मेहता को 178 वोट मिले हैं एनएसयूआई के नितेश कुमार 37 मतों से विजई रहे हैं महासचिव पद पर एनएसयूआई की टीना यादव को 227 वोट मिले हैं एबीवीपी के दीपू मीणा को 171 वोट मिले हैं महासचिव पद पर एनएसयूआई की टीना यादव 56 वोटों से विजई रही वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए एनएसयूआई की रजनी जाटव को 234 वोट मिले और एबीवीपी के जसवंत सिंह को 163 वोट मिले संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई की रजनी जाटव सर्वाधिक 71 वोट से विजई रही सभी विजय प्रत्याशियों को कॉलेज प्रशासन द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई इस दौरान कॉलेज प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।