लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
राजकीय महाविद्यालय छबड़ा में प्राचार्य डॉ. करुणा जोशी की उपस्थिति में सदभावना दिवस मनाया गया! युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वाधान में सद्भावना दिवस के आयोजन आदेशो की अनुपालना में कार्यक्रम शपथ ग्रहण में
प्राचार्य ने सभी बच्चों को कहा कि चुनाव करवाना उनका हक है किंतु जितना हक है उसी अनुपात में कर्तव्य बोध भी जरूरी है।अनुशाषित कार्य प्रतिभाओं को निखारता है और आगामी महाविद्यालय चुनाव में हमे इसी को प्रदर्शित करना है। पूर्ण शांति एवं सद्भावना भाईचारा बनाए रखते हुए चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करने की अपील की है।
सहायक आचार्य डॉ. सुनीता नागर ने बताया की सदभावना दिवस स्व. श्री राजीव गाँधी के जन्म दिवस 20अगस्त को मनाया जाता है किन्तु इस दिवस को राजपत्रित अवकाश होने के कारण आज दिनांक 18 अगस्त 2022 को दोपहर 1 बजे सदभावना दिवस मनाया गया! इस अवसर पर डॉ. सीमा राणावत ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया की आप शान्ति बनाये रखते हुये सर्वसहमति से अपना नेता चुने! डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने कहा की सद भाव रखते हुए चुनाव लड़े और शान्ति बनाकर अपने साथ -साथ दुसरो के विकास में भी सहयोग दे! श्री बलराज प्रजापति ने विद्यार्थियों से शान्ति की अपील की! इस अवसर पर डॉ. सुनीता नागर ने सबको सदभावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलाई!