राजकीय चिकित्सालय छबड़ा में पक्षियों के लिये बांधे परिण्डे। “बांधे परिण्डे ,परिन्दों के लिये “नर्सेज जिलाध्यक्ष संजय मेघवाल ने बताया की राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के तत्वाधान में सम्पूर्ण बारां जिले में सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी नर्सेज पक्षियों के लिये परिण्डे बांधेंगे।ओर उनमे रोज पानी भरने का संकल्प लेंगे।इसी क्रम में राजकीय चिकित्सालय छबड़ा परिसर में फ्लोरेंस नाइटिंगेल उद्धान ,शिव मंदिर परिसर में लगे पेड़ो पर परिण्डे बांधे ओर पानी भरने की जिम्मेदारी ली।चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ हरिओम गोयल ओर ब्लॉक अध्यक्ष रितेश यादव ने समस्त चिकित्सालय स्टॉफ के साथ परिण्डे बांधने की सुरुआत की ।मधु सूदन धनकर , क्रांति सुमन , कपिल सैनी , रानू गालव , सुरेंद्र मीणा, रविकांत मीणा, वीरभान सिंह , शिवसिंह धाकड़ , राहुल भार्गव के साथ समस्त स्टाफ ने परिण्डे बांधे।