छीपाबड़ौद कार्तिक  पूर्णिमा के शुभ अवसर पर समेल त्रिवेणी धाम छीपाबड़ोद छीपाबड़ोद में प्रधानाचार्य विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मेला लगाया गया। जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोद के स्काउट्स ने तहे दिल से अपनी सेवाएं दी। एक दिन पूर्व मेला स्थल पर साफ- सफाई का कार्य किया। मेले में अतिथियों का स्वागत किया और जलपान तथा पुलिस प्रशासन के सहयोग में वाहन पार्किंग की व्यवस्था को संभाला। स्काउट मास्टर गणेश कुमार वर्मा ने बताया कि स्काउट्स सोनू भील, राकेश कारपेंटर, आनंद बैरागी, रोहित मेघवाल, अजय , प्रवीण गुर्जर, ओमप्रकाश कुशवाह आदि उपस्थित रहे। ध्यातव्य है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोद के स्काउट्स इस प्रकार के सभी कार्यक्रमों में सेवा कार्य करते रहते हैं। तथा 8 नवंबर को आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में भी मरीजों की सेवा व अन्य सेवाओं में भाग लेंगे।