Spread the love

 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथपुर में मनाया गया वार्षिक उत्सव ।

  • क्रिश जायसवाल 

छीपाबड़ौद । सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीथपुर में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कई विधार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको का मंत्रमुग्ध कर दिया ।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पीथपुर सरपंच राम प्रसाद वर्मा द्वारा की गई । मुख्य अतिथि उप संरपंच कौशल किशोर भील एवम विशिष्ठ अतिथि मुरारी लाल नागर (काजलिया) मंच संचालन जावेद खान एवम् कृष्ण कुमार भार्गव अध्यापक द्वारा किया गया ।

 

इस दौरान प्रधानाचार्य हेमराज वर्मा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राम प्रसाद वर्मा (सरपंच ) ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। इस दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एक अलग ही उत्साह नजर आया।

इस अवसर पर सूर्य प्रकाश शर्मा (आरपी ) द्वारा भी बच्चो का मार्ग दर्शन किया गया । वहीं 16 भामाशाओ द्वारा लगभग 25 हजार की राशि विधालय विकास हेतु भेट की है । एवम नवल कटारा द्वारा बच्चों के शौचालय की मरम्मत करवाई गई जिसकी लागत लगभग 38 हजार रूपए है ।

वहीं 16 भामाशाओ द्वारा लगभग 25 हजार की राशि विधालय विकास हेतु भेट की है । एवम नवल कटारा द्वारा बच्चों के शौचालय की मरम्मत करवाई गई जिसकी लागत लगभग 38 हजार रूपए है ।

दान दाताओं में नवल कटारा ने शौचालय निर्माण में 38000, एवम 1100 तथा सरपंच राम प्रसाद वर्मा द्वारा 5100, मुरारी नागर (काजल्या) द्वारा 5100, कन्हैया लाल योगी द्वारा 2100 तथा रामस्वरूप मीणा अध्यापक द्वारा 2100 एवम् हेमराज (लड्डू) द्वारा 1100 कौशल किशोर उप सरपंच द्वारा 1100, मांगीलाल पूर्व सरपंच द्वारा 1100, छगन द्वारा 1 पंखा भेट किया गया तथा सत्तू (वार्डपंच) द्वारा 501 एवम् मुकुट बिहारी मीणा द्वारा 1100 एवम् राधे श्याम (लड्डू ) 1200 एवम् नरेन्द्र कुमावत द्वारा 1100 एवम् फरीद भाई द्वारा 1500 एवम सोहन लाल (गुरू प्रसाद) द्वारा 1100 एवम् मुकेश कुमावत द्वारा 501 विद्यालय विकास हेतु दान किए गए, सभी दान दाताओं का विद्यालय परिवार धन्यवाद व्यक्त किया।