फ्यूचर क्रिकेट क्लब रटावद की ग्रामीण प्रतियोगिता का समापन समारोह 21 अप्रैल, गुरुवार को होगा। किक्रेट आयोजन समिति अध्यक्ष राहुल नागर, उपाध्यक्ष सुमित नायक ने बताया कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि बारां पंचायत समिति प्रधान मोरपाल सुमन, अध्यक्षता कोयला मण्डल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह हाड़ा, सरपंच रटावद नरेन्द्र मीना, विशिष्ट अतिथि प्रशान्त विजयवर्गीय महामंत्री, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष लखन मीना, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव नीलाभ दिनकर गुर्जर, सरपंच अखेड़ी तोलाराम मीना, सरपंच सम्बलपुर कपिल शर्मा, अंता सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष व बिजोरा सरपंच भवानीशंकर मीना, एसटी प्रकोष्ठ कांग्रेस कोटा जिलाध्यक्ष नरेंद्र मीना, सरपंच मन्डोला आशीष नागर, मण्डल महामंत्री निर्मल शर्मा, नारेड़ा सरपँच भुनेश पंकज, पंचायत समिति सदस्य ममता किराड़ मौजूद रहेंगे। पूर्व में करीब दो सप्ताह पहले 4 अप्रेल को प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया द्वारा किया गया था।