लोकेशन मांगरोल
रिपोर्टर महावीर सुमन
तहसील के राष्ट्रीय फूले बिग्रेड के कार्यकर्ता महावीर सुमन ने यह कारनामा कर दिखाया है उनको सूचना मिलते ही भरी बरसात में बाइक द्वारा बारां ब्लड बैंक पहुंच गय उनके द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। मरीज बद्री बाई सुमन को डॉक्टरो ने खून कमी बताई थी और जल्द से जल्द ब्लड चढ़वाने की बात कही थी। इस पर सूचना मिलने कस्बे से 30 किलोमीटर दूर मांगरोल से ब्लड बैंक बारां में बरसात में भीगते हुए पहुंचे। सुमन ने बताया कि रक्त दान एक महादान होता है, उसको करने के लिए हमें कभी पीछे नहीं रहना चाहिए। हाल ही मैने 3 महीने पहले रक्तदान किया था, आज भी ब्लड की आवश्यकता होते ही तुरंत बारां पहुंच कर एक गरीब मरीज की जान बचाने की कोशिश की। ब्लड बैंक का कहना है कि एक व्यक्ति ने 3 महीने में ब्लड दे सकते हैं।