Spread the love

यूपी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज

56 जिलों के 151 निकायों का होगा नए सिरे से परिसीमन

बनेंगे नए वार्ड,स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है

सूबे के 56 जिलों के 151 निकायों का परिसीमन होगा

इस संबंध में यूपी सरकार ने शासनादेश जारी कर दिए हैंं

पांच मई तक वार्डों का गठन करते हुए इसकी सूचना स्थानीय निकाय निदेशालय को दी जाएगी

वर्ष 2011 की आबादी के आधार पर गणना करते हुए वार्ड बनाने का प्रस्ताव किया जाएगा