लोकेशन बमोरी कला

रिपोर्टर योगेश गौतम

यहां पर पिछली रात से हो रही लगातार तेज बरसात से खेतो मैं बरसाती पानी भरने से फसले जलमग्न हो गई। जिससे खेतो मैं फसले खराब होने का अंदेशा है। इस पानी से यहां पर बाणगंगा नदी,पार्वती नदी मैं पानी की तेज आवक होने से रास्ते अवरुद्ध हो गए। सीमावर्ती मध्यप्रदेश राज्य की ओर जाने वाली सुरथाग पर स्थित पार्वती नदी की पुल पर सोमवार को लगभग 12 फीट से भी अधिक पानी होने से दोनो राज्यों का रास्ता बंद हो गया। जिससे कई वाहन स्वामी सड़क पर अपने वाहन खड़े करके पानी कम होने का इंतजार कर रहे थे। तो कई वाहन दाई मुख्य नहर के बालूंदा होते हुए अपने गंतव्य को जाते हुए नजर आए। इस तेज बरसात से महंगे दामों की लागत से सोयाबीन, उड़द की फसल खेतो मैं बरसाती पानी भरने से खराब होने से किसानों चेहरों पर उदासी देखने को मिली रही थी। साथ मैं कस्बे मैं लगने वाला साप्ताहिकि सोमवार का हाट भी इस बरसात से प्रभावित देखने को मिला।