Spread the love

 

उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनका बस चले तो रेप करने वाले व गैंगस्टर जैसे अपराधियों को बाल कटवाकर बाजार में घुमाएं, पब्लिक परेड करवाएं, इससे जनता ऐसे अपराधियों के चेहरे तो देखेगी कि ये रेपिस्ट हैं। इससे उन्हें शर्म आएगी और वे इस तरह के अपराध नहीं करेंगे। जनता में जो ऐसे लोग शामिल हैं, वह डरकर इस तरह के अपराध से दूर रहेंगे। उदयपुर में गुरुवार को गहलोत मेगा जॉब फेयर की शुरुआत के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।सुप्रीम कोर्ट ने अपराधियों को हथकड़ी पहनाने से मना कर दिया है। हथकड़ी से ऐसे अपराधियों को शर्म आती थी। पुलिस अब हाथ पकड़कर लाती है। यदि एक व्यक्ति जो रेपिस्ट है, अपराध करता है, तो उसे पब्लिक में परेड करवाने से ही तो उनके अन्दर डर रहेगा। गहलोत ने कहा कि कानून अपना काम करता है, हम अपना काम करते हैं।कोई भी पकड़ा जाता है तो मीडिया प्रकाशित करे मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यदि कोई भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है तो मीडिया इसे प्रकाशित करे। पेपर यदि आउट होता है, तो हम जिम्मेदारों को बर्खास्त करते हैं। उन्होंने प्रतिपक्ष नेता कटारिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कटारिया कहते हैं कि भ्रष्टाचार बहुत हो रहा है, इसका मतलब हम छापे नहीं डालें, भाजपा के लोग उल्टा चलते हैं, उनकी बुद्धि भी उल्टी चलती है, हम बार-बार छापे डाल रहे हैं, ये उसी का असर है कि ऐसे भ्रष्टाचारी पकडे़ जा रहे हैं, उन पर अंकुश लग रहा है। भाजपा को तारीफ करनी चाहिए, लेकिन वह ऐसा नहीं करते हैं।