लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी के आग्रह पर मुख्य सचिव ने छबड़ा व छीपाबड़ौद क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर भेजने के निर्देश दिए। सिंघवी ने मंगलवार को जयपुर में मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात कर बताया कि क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का दौर चल रहा है जिसकी वजह से नदी-नालें उफान पर हैं। परवन, पार्वती, बैंथली, अंधेरी, रेतली, ल्हासी आदि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नदियों में पानी इतना अधिक आ रहा है कि अधिकांश गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है।
सिंघवी ने मुख्य सचिव को बताया कि बाढ़ की वजह से लोगों को खाने—पीने के सामान की किल्लत हो गई है। इस पर मुख्य सचिव ने प्रशासन को बंदोबस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने बारिश की वजह से किसानों की फसलों, मवेशियों व मकानों को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की मांग की। सिंघवी ने लोगों से भारी बारिश में सतर्क व सावधान रहने की अपील की है। लोग नदी—नालों के आस—पास न जाएं और अपने वाहनों को पानी के बहाव में से नहीं निकाले। नदी—नालों में अधिक पानी होने पर नहाने व पैदल चलकर पार करने की गलती न करें। इस प्रकार की लापरवाही करने से किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है।