मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अंतर्गत विद्यालय में विधार्थियो को पिलाया दूध ।
छीपाबड़ौद । छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र की पछाड़ ग्राम पंचायत में मंगलवार को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनीफॉर्म व मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना शुभारंभ हुआ । हम आपको बता दें की इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मूलचंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में विधार्थियो को दूध पिलाया ।
हम आपको बता दें की मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत के द्वारा आरम्भ की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्ष से 5 के विद्यार्थियों के लिए 150 मिली तथा कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 200 मिली दूध प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार के दिन प्रार्थना सभा के बाद वितरण किया जावेगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म के तहत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दो यूनिफॉर्म का कपड़ा व 200 रूपए प्रति विद्यार्थी दिया जावेगा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेश मंगल,ग्राम विकास अधिकारी ललित शर्मा, वार्ड पंच चंपालाल मेहता, वार्ड पंच मेघराज भील, एवम् छात्र-छात्राएं कर्मचारी एवम ग्राम वासी उपस्थित थे ।