श्रीबड़ां बालाजीधाम पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह

  1. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया उत्कृष्ट खिलाडियों का सम्मान

3148 लाख के विकास कार्यो का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

आगामी वर्ष में 2121 जोड़ों का करवाएंगे निशुल्क सार्वजनिक विवाह सम्मेलन

 

 

बारां 03 नवम्बर। श्रीबड़ां बालाजीधाम पर गुरूवार को उत्कृष्ठ खिलाडी खेल सम्मान एवं कांग्रेजसनों के दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्थानों से हजारों की संख्या में खिलाडियों, कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान खिलाडियों को टीशर्ट प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि ट्रस्ट की ओर से भेंट की गई तथा सभी के लिए स्नेहभोज का आयोजन किया गया।

कांग्रेस जिला संगठन महामंत्री कैलाश जैन ने बताया कि श्रीबड़ां बालाजीधाम पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सी.पी.जोशी विधानसभा अध्यक्ष, श्री गोविन्दसिंह डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, शांति कुमार धारीवाल मंत्री नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री, भजनलाल जाटव मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग, अशोक चांदना खेल मंत्री, विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया समेत मंच पर विराजमान 6 दर्जन से अधिक मंचासीन अतिथियो एवं हजारों की संख्या में खिलाडियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खिलाडियों का सम्मान किया गया, जिले के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तथा कार्यकर्ताओं का दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया।

कार्यक्रम को मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा मंत्री शांति कुमार धारीवाल, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, मंत्री प्रमोद जैन भाया, भजनलाल जाटव, अशोक चांदना, जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा, एनएसयूआई पूर्व अध्यक्ष हिमांशू धाकड आदि ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत श्रीबड़ां बालाजी मंदिर के सामने स्थित गोशाला में पशुओं के लिए निर्माणाधीन पशु पक्षी चिकित्सालय का अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी स्पीच में बोले

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं से पूरे प्रदेश में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा एवं मेल मिलाप का भाव प्रबल हुआ है। इन खेलों में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं, बुजुर्गो सहित सभी वर्गो ने खेल भावनाओं के साथ विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया। इससे बारां जिला भी अछूता नहीं रहा। उन्होने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से प्रदेश को कई छिपी हुई खेल प्रतिभाएं मिली है जिससे आगामी दिनों में कई खिलाडी राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिले में श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया ने ग्रामीण ओलम्पिक के तहतः खिलाडियों एवं टीमों को विशेष प्रोत्साहन दिया हैं जिसके तहत ट्रस्ट के माध्यम से ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरुस्कार प्रदान किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि खिलाडी का नौकरी में चयन हो रहा है तथा उनका खेल कोटे से प्रमोशन भी हो रहा है। प्रतिभाओं की कोई कमी राजस्थान में नही है बस उन्हें खोजने एवं निखारने की जरूरत है। खेलों का माहौल प्रदेश में बना है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि 26 जनवरी को राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ होगा।मुख्यमंत्री गहलोत ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदेष के नागरिक का 10 लाख तक का निशूल्क ईलाज तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5 लाख की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही है। गहलोत ने कहा कि मंत्री प्रमोद जैन भाया का परवन परियोजना को स्वीकृत करवाने का वादा पूरा हुआ तथा इस परियोजना से शीघ्र ही आमजन एवं किसानों को लाभ मिलने लगेगा। गहलोत ने कहा कि यहां के विधायकों ने उनसे जिन विकास कार्यो की मांग की है उन्हें वह आगामी बजट में पूर्ण करने का प्रयास करेंगे उन्होनें कहा कि वह देते-देते नही थकेंगे।

नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल बारां जिले में कवाई, छबडा, अन्ता में बिजली उत्पादन हेतु लगाए पावर प्रोजेक्टों की तारीफ करते हुए कहा कि आज बारां की पहचान प्रदेश सहित देश में है तथा बारां जिले से काफी मात्रा में बिजली की आपूर्ति हो रही है। उन्होनें सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन केा दी।

 

प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा द्वारा आमजन से आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाकर सर्वागीण विकास की बात कही। उन्होनें कहा कि बारां जिले के विकास में कोई कमी नही रहने दी जाएगी।

सानिवि मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि जिले में आगामी बजट में कई सडकों की सौगाते देने का प्रयास रहेगा।

खेल मंत्री अशोक चांदना ने सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए इसका लाभ आमजन से अधिक से अधिक प्राप्त करने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना देष में मॉडल बनेगी तथा इस योजना को 100 वर्षो तक नही बुलाया जा सकता है।

 

मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि बारां जिला कृषि प्रधान पिछड़ा जिला है और नीति आयोग ने भी राज्य के जो 5 जिले चिन्हित किये है उनमें से एक बारां जिला भी है जिसमें विकास व आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त सपोर्ट की आवश्यकता है। किसानी बारां जिले आजिविका का मुख्य साधन है और किसान को कुछ मूलभूत चीजों की आवश्यकता है। जैसे सिचांई के लिए पानी, समय पर बिजली, खाद उत्पाद को मण्डी तक पहुंचाने के लिए सड़क व एक अच्छा मण्डी तन्त्र आवश्यक होता है। उन्होनें कहा कि बारां जिले के किसानों के हितों के निर्णयों को मजबूती से आपने आगे बढ़ाया परवन वृहद परियोजना का जो संकल्प इसी परिसर में हमारी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधीजी, सी.पी.जोशी जी व मुकुल वासनिक जी व लाखों लोगों के समक्ष संकल्प लिया वह हमें एक सपना ही लगता था लेकिन आपने उस सपने को भी साकार किया।

भाया ने कहा कि आजादी के बाद जब चम्बल नदी पर बांध तन्त्र विकसित हुआ तो देश को लोकतन्त्र की मजबूत परम्परा देने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरूजी ने चम्बल की नहरें विकसित करने का आशीर्वाद दिया। उसके जीर्णोद्वार के लिए आपने पिछले कार्यकाल में 1400-1500 करोड़ रू. का विशेष पैकेज दिया और इस बार भी उस हेतु करोड़ो रूपये स्वीकृत किये। इसी के साथ तुलसा की लिफ्ट, दायीं मुख्य नहर की पांचों लिफ्टों, पार्वती कैनाल के जीर्णोद्वार, कई तालाबों के सुदृढ़ीकरण हेतु आपने व मालवीय जी ने सिचांई के सेक्टर को मजबूत करने के लिए हमें करोड़ों रू. दिये। परवन व सिचांई व रोड़ सेक्टर के जो काम चल रहे है इनकी प्रभावी मोनेटरिंग के निर्देश प्रदान करावे ताकि समय पर यह काम पूरे होकर बारां जिले सहित पूरे हाड़ौती के किसानों को इसका लाभ मिले।

भाया ने कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान सिचांई के लिए बिजली की आपूर्ति पर निर्भर रहते है। अतः बिजली विभाग के संबंधितों को निर्देश प्रदान करे कि बिजली उपलब्धता के घण्टे बढ़ाये जावे व बिना किसी व्यवधान के नियमित रूप से बिजली उपलब्ध कराई जावे।

भाया ने कहा कि अभी भी बारां जिले में मूलभूत आवश्यकताओं की काफी कमी है। हमारे पड़ौसी जिले कोटा में धारीवाल साहब के अथक प्रयासों व आपके आशीर्वाद से कोटा में जो काम चल रहे है उसको देखकर बारां जिले की जनता हमें औलम्मा देती है। मेरा व बारां की जनता जर्नादन का, विधायक पानाचंद जी, निर्मलाजी व जिला अध्यक्ष रामचरण जी व जिला प्रमुख उर्मिलाजी हम सभी का आपसे करबद्व हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप बारां में रोड़, सिचांई, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा आदि के लिए विशेष सुविधाऐं प्रदान करें।

भाया ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व है कि श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट जिसकी अध्यक्षा मेरी धर्मपत्नी उर्मिला जी है के द्वारा अगले वर्ष 2023 में 2121 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। उसके लिए मेरा आपसे, सी.पी.साहब से, डोटासरा जी से व सभी से निवेदन है कि जैसे आप पूर्व में 711 जोड़ो के विवाह सम्मेलन में पधारे थे उसके पश्चात 1111 जोड़ों का विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया इस बार 2121 जोड़ों का लक्ष्य है, उसमें आप पधारे और सभी को आशीर्वाद प्रदान करे।

उर्मिला जैन भाया ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान की ग्रामीण प्रतिभाएं आगे बढे, उन्हें खेलने का अवसर प्राप्त हो वह स्वस्थ रहे-स्वच्छ रहे तथा राजस्थान के विकास में भागीदारी निभाए, इसी उद्वेष्य को लेकर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया गया है, जिसके तहत सम्पूर्ण राजस्थान में गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक गांव की खेल प्रतिभाओं ने विभिन्न खेलों में अपनी दक्षता को प्रदर्षित किया। मुख्यमंत्री की खेल भावना को ध्यान में रखते हुए श्री पार्श्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा खिलाडियो के मनोबल को बढाने के लिए माननीय मंत्री महोदय प्रमोद जैन भाया साहब के मार्गदर्षन में हमनें भी एक छोटा सा प्रयास किया।

भाया ने कहा कि इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम के प्रत्येक खिलाडी को टीशर्ट, सम्मान पत्र एवं पुरस्कार राशी जिसमें विजेता को 2100 रूपए तथा उप विजेता को 1100 रूपए एवं ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम को पुरस्कार राशि 11000 एवं उप विजेता टीम को 7100 रूपए, सम्मान पत्र साथ ही जिला स्तर की विजेता टीम को 21000 एवं उप विजेता टीम को 11000 रूपए सम्मान पत्र सहित देने की घोषणा की गई। भाया ने बताया कि बारां जिले में 1032 टीमें ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता, उप विजेता रही है, जिसमें 10817 खिलाडी शामिल है। वहीं 120 टीमें ब्लॉक स्तर पर विजेता, उप विजेता रही जिसमें 1228 खिलाडी शामिल है। इसी प्रकार जिला स्तर पर 19 टीमें विजेता, उप विजेता रही जिसमें 204 खिलाडी शामिल है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामचरण मीणा भटवाडा ने कहा कि बारां जिलेवासियों के लिए परवन का सपना साकार होने वाला है। घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य चल रहा है। यह सभी कार्य गहलोत सरकार द्वारा करवाए जा रहे है।

बारां जिले में हमारी जो कांग्रेस की टीम है, हम एक परिवार की तरह रहते है और हमेशा एक दूसरे का सहयोग करते है। हमारा मुख्य ध्येय रहता है कि पार्टी की नीतियों को समाज हित में लागू किया जावे। कैसे भाईचारा बनाये रखा जावे और कैसे समाज के पीड़ित वर्ग को, शोषित वर्ग को समरसता बनाये रखते हुए आगे बढ़ाया जावे।

बारां-अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि बारां कृषि प्रदान जिला है तथा यहां का व्यापारी, मजदूर, किसान सभी खेती किसानी से जुडे हुए है। अतः जिले के विकास के लिए और अधिक नदियों पर एनीकट पुलियाएं आदि बनवायी जावे। मेघवाल ने कहा कि परवन बांध का निर्माण कार्य चल रहा है तथा इससे क्षेत्र मेें विकास के नए आयाम स्थाति होंगे एवं आमजन को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा पिछले कार्यकाल में सहरिया भाई बहनों के लिए घी, तेल, दाल शक्कर आदि पांच वस्तुओं की जो योजना लागू की थी उसका लाभ किशनगंज क्षेत्र में सहरियाओं के अलावा बारां जिले में अन्यत्र निवास कर रहे सहरियाओं को नहीं मिल पा रहा है। उनको भी यह लाभ मिले एवं साथ ही साथ भील, खैरवा, व अन्य गरीब जातियों को भी इस योजना में शामिल किया जावे।

इनका किया लोकार्पण एवं शीलान्यास- कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा राजकीय कन्या महावि़द्यालय अटरू, राजकीय महाविद्यालय केलवाडा, अंता-सांगोद रोड चोडाई एवं सुदृढीकरण, बराना-जलवाडा-नाहरगढ-पाडोन सडक, नर्सिंग कॉलेज मय हॉस्टल बारां के लिए 1240 लाख रूपए के कार्यो का शीलान्यास तथा कोटडीसूण्डा में एनीकट निर्माण एवं महाविद्यालय भवन निर्माण अंता के लिए 1908 लाख रूपए के कार्यो का लोकार्पण किया गया।

 

कार्यक्रम समाप्ति उपरान्त हजारों की संख्या में विभिन्न स्थानों से आए खिलाडियो, कार्यकर्ताओं ने स्नेहभोेज का आनन्द लिया। मंत्री प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन भाया ने हजारों की संख्या में विभिन्न स्थानों से पधारे खिलाडियो, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।