लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

सम्बलन बाद ब्लॉक के सभी शिक्षकों को सीबीईओ भार्गव के दिए गए निर्देशानुसार शाला दर्पण पोर्टल पर 24 घण्टे में विद्यालय के बकाया ऑनलाइन कार्य को पूर्ण अपडेट करने का दिया सन्देश।

छबड़ा:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियुक्त सन्दर्भ व्यक्ति,व्याख्याता शंकर लाल नागर ने मुंडला पीईईओ क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखापुर का शाला सम्बलन कर विद्यालय की सभी व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया।शनिवार को विद्यालय में नो बेग डे के अंतर्गत बालक बालिकाओं को शिक्षक गण खेल के माध्यम से शिक्षा दे रहे थे।सन्दर्भ व्यक्ति नागर ने सभी कक्षाओं का अवलोकन किया यहां अभी कक्षा 2 की वर्क बुक की पुस्तकें नही आयीं जिसपर पीईईओ मुंडला से सम्पर्क कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।विद्यालय में कक्षा 1 से 8 संचालित है जिनमे 101 विद्यार्थियों को 5 शिक्षक अध्यापन कराते है।नागर ने सम्बलन बाद शिक्षकों के साथ बैठक कर उड़ान योजना,अक्षय पेटिका,डब्लू आई एफ एस,पिंक,ब्ल्यू गोलीयां,न्यूएडमिशन,एसएमसी, एसडीएमसी बैठक,वर्क बुक वितरण कक्षा 1से 5 ओर 6से 8 हिंदी,अंग्रेजी,गणित की ऑनलाइन फीडिंग के कार्य को चेक कर ब्लॉक के सभी पीईईओ को अपने अधीनस्थ विद्यालय से 100 प्रतिशत फीडिंग कार्य पूर्ण करवाने की अपेक्षा जताई गयीं। ब्लॉक के ऑनलाइन कार्यों को अतिरिक्त समय निकाल शीघ्रता से अपडेट करने का संदेश दिया।सीबीईओ दिनेश कुमार भार्गव के निर्देशानुसार जिन पीईईओ से न्यून प्रगति की रिपॉर्ट आयेगी उनके नाम नियमानुसार कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित होगें।