बारां । दीपावली का पर्व नजदीक आता जा रहा है जिसको देखते हुए जिले में प्रशासन अलर्ट हो चुका है । शनिवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर एवं कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा दल ने बारां शहर में निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की। सीएमएचओ डाॅ. संपतराज नागर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीएस गुर्जर ने हरनावदाशाहजी कस्बे पर स्थित तीन प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर नमूनीकरण की कार्रवाई की। टीम ने जांच के लिए खाद्य पदार्थों के 3 नमूने लिए। जिसमें नमकीन एंड स्वीट सेंटर से मावा के पेढे व मैन बाजार से मूंगफली का तेल व मिष्ठान भंडार से मलाई बर्फी का नमूना जांच के लिए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिया।  वहीं आपकों बता दे कि राज्य सरकार ने दीपावली पर्व पर मिलावटी सामग्री बेचने वालों पर  कार्रवाई की तैयारी कर ली है। वहीं अब सरकार की ओर से मिलावटी सामग्री बेचने वाले दुकानदार की सूचना देने पर लोगों को इनाम भी दिया जाएगा। चिकित्सा विभाग की ओर से लिया गया सैंपल असुरक्षित मिलने पर सूचना देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।