Spread the love

छीपाबड़ौद । ग्राम पंचायत पछाड़ के ग्राम मियाडा में राजा कोटिया भील की मूर्ति का लोकार्पण एवं शिलान्यास का कार्यक्रम का आयोजन हुआ

। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्मिला जैन भाया जिला प्रमुख बारां , एवम् अध्यक्षता सरिता शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत पछाड़, विशिष्ट अतिथि प्रदीप काबरा जिला परिषद सदस्य बारां, एवम मूलचंद्र शर्मा सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बारां रहे । मुख्य अतिथि ने रीबन काटकर मूर्ति का लोकार्पण किया । इस दौरान सैकड़ों ग्राम वासी, एवम स्थानीय जन प्रतिनिधी मौजूद रहे ।