लोकेशन छीपाबड़ौद ।
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
छीपाबड़ौद त्हसील क्षेत्र में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद में आज गणेश उत्सव हर्षोल्लास से मनाया विद्यालय की उत्सव एवं जयंती प्रमुख अंतिम गोठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग व्यवस्थापक व सर्राफा व्यापारी ओम प्रकाश गोयल द्वारा मां भारती व श्री गणेश के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में गणेश जी के प्रथम पूज्य तथा बुद्धिमत्ता के बारे में बताते हुए संदेश दिया है कि हमें वर्तमान के कठिन समय में भी प्रतिदिन अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए । क्योंकि संपूर्ण ब्रह्मांड अपने माता-पिता में ही हैं । तथा जीवन में कोई कार्य कठिन नहीं है बस हमें अपनी बुद्धिमत्ता तथा विवेक का सही उपयोग कर उसे आसान बनाना चाहिए । कार्यक्रम के बीच मिट्टी के श्री गणेश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा अरुण से दशम तक के भैया बहनों ने भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा मिट्टी के बहुत ही सुंदर एवं कलात्मक श्री गणेश बनाएं । इस प्रतियोगिता में 181 भैया/बहनों द्वारा श्री गणेश बनाए गए तथा मुख्य अतिथि द्वारा इनका विशेष गुणों के आधार पर स्थान निकाले जिसमें मूर्ति निर्माण में प्रयास सरलता व जीवंतता के आधार पर क्रमशः षष्ठम की बहिन राधिका मालव कक्षा चतुर्थ से भैया प्रियांशु कुशवाह व कक्षा द्वितीय से लक्षिका कुशवाह ने प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता भैया/बहिनों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया तथा अन्य भैया बहनों से भी विद्यालय में होने वाली एक ऐसी रोचक प्रतियोगिताओं में भाग लेने को कहा । कार्यक्रम के अंत में अतिथि महोदय द्वारा श्री गणेश की सजीव झांकी कि 11 दीपकों से महाआरती की गई । कार्यक्रम में अतिथि परिचय प्रधानाचार्य हरि सिंह गोचर द्वारा कराया गया ।