मामूली कहा सुनी को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना
राजेन्द्र नामा
बारां | बारां जिले के कृषि उपजमंडी स्थित फल मंडी में रविवार को मामूली कहासुनी होने पर 2 हम्मालों में झगड़ा हो गया। इस दौरान बात बढ़ने पर एक हम्माल ने दूसरे हम्माल पर चाकू से हमला कर दिया, चाकूबाजी में युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है। कोतवाली थाना एएसआई लक्ष्मीचन्द ने बताया कि भूलोन निवासी दुलीचंद सेन (30) बारां में रहकर फल-सब्जी मंडी में हम्माली का काम करता है। रविवार को मंडी में काम करने के लिए गया था, जहां पर काम करते समय उसके साथ काम करने वाले 2 लोगों से कहासुनी हो गई। इसी दौरान दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस दौरान एक हम्माल ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। चाकू के हमले में दुलीचंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि फिलहाल घायल युवक के पर्चा बयान नहीं हो पाए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मंडी में भी अन्य सम्बंधित लोगो से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की जा रही है