बारां | मक्का मदीना की पवित्र यात्रा जियारत उमराह कर वापस लोटे मौलाना आजाद मानव सेवा संस्थान परिवार के अध्यक्ष शेख बहादुर अली समाज सेवी व उनकी शरीक ए हयात फरीदा शेख व उनके परिवारजन का मुस्लिम समाज के वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुल वहीद खान, जिला वक्फ कमेटी के पूर्व चेयरमैन जाकिर मंसूरी, गंगा नगर शुगर मिल लिमिटेड अधिकारी व समाज सेवी मोहम्मद हनीफ खान, हाजी लियाकत अली मेव पूर्व चेयरमैन जिला वक्फ बोर्ड,इत्तेहाद ए बहामी सदर हाजी ए यू सिद्दीकी, जिला कांग्रेस सेवादल की प्रमुख नशरीन खानम, पार्षद मोहम्मद शरीफ, अध्यापक शैलेंद्र मेहता,( शैलू ) कॉन्ट्रेक्टर रामसिंह, सैय्यद अनवर अली, रईस हासमी एडवोकेट, आचार्य सुगना नागर, जगदीश खिंची, मुन्ना मास्टर, समाज सेविका आरजू अंसारी, समाज सेविका हेमलता सोन, तौफीक अहमद लईक अहमद, शब्बीर अहमद, मजीद शोला, रईस खान, मोहम्मद अशफाक खान ने कोटा व बारां रेल्वे स्टेशन पर पहुंच कर फूल मालाओं से इसतकबाल कर मुबारकबाद दी