छीपाबडौद-

कस्बे के मां बिजासन मंदिर कोली समाज मंदिर पर मां बिजासन कोली समाज सेवा समिति द्वारा मंदिर पर नवरात्रा स्थापना से ही दुर्गा पाठ, हनुमान चालीसा, अखंड ज्योत आरती के पश्चात निरंतर चल रही है वही नवरात्रा के अष्टमी के पावन पर्व पर कोली समाज द्वारा मां बिजासन कोली समाज सेवी समिति के तत्वाधान में आज भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी के घर-घर जाकर जागरण के लिए आमंत्रित किया व सभी से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागरण में पधार कर जागरण की शोभा बढ़ावे इस दौरान अध्यक्ष भूपेंद्र असटोटीया, कोषाध्यक्ष भगवान जकोदीया, सचिव राकेश नरवरिया,सोभाग सगरिया, नितेश मड़रिया, नंदलाल नरवरिया आदि मौजूद रहे।