मांगरोल क्षेत्र बोहत में शराब की दुकान पर शराब की रेट को लेकर ग्राहक और सेल्समैन के बीच हुआ झगड़ा
ठेकेदार द्वारा ग्राहक पर की गई फायरिंग ग्राहक को लगे छर्रे
महावीर सुमन मांगरोल
मांगरोल उपखंड क्षेत्र के बोहत ग्राम में दारू की दुकान पर शराब की रेट को लेकर ग्राहक और सेल्समैन के बीच झगड़ा, हो गया जिसमें शराब ठेकेदार द्वारा ग्राहक पर फायरिंग की गई जिसमें ग्राहक के पैर में लगे छर्रे, थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया की महावीर s/oमोहन लाल (45) निवासी खेड़ी जागीर युवक पर हुई फायरिंग टोपीदार बंदूक से शराब टेकेदार जितेंद्र सिंह राजावत द्वारा की गई फायरिंग ठेकेदार की तलास में जुटी मांगरोल पुलिस घायल युवक को थाना मांगरोल कि पुलिस द्वारा मांगरोल उप जिला अस्पताल लाया गया और एक्स-रे कराया गया जिसमें छर्रे लगे हुए नजर आए युवक के प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत बारां ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया डॉक्टर सौभाग मल मीणा ने बताया गया कि युवक की पैर की जांग पर छर्रे लगे हुए हैं युवक का घायल, अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद मांगरोल से बारां रैफर कर दिया गया है