मांगरोल बाबा साहब की 131 वीं जयंती पर निकाली वाहन रैली, सभा का हुआ आयोजन बाबा साहब ने कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए पूरा जीवन किया समर्पण – पीयूष अम्बेडकर मांगरोल 14 अप्रैल। भीम आर्मी मांगरोल के द्वारा भारत रत्न, बोधिसत्व, संविधान के निर्माता, प्रथम कानून मंत्री, सिम्बल ऑफ नॉलेज डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर रेगरान मंदिर से वाहन रैली निकाली गई जो पशु चिकित्सालय, कुंज चौक होते हुए अम्बेडकर भवन पहुंची जहाँ पर आम सभा का आयोजन किया गया। भीम आर्मी जिलाप्रभारी पीयूष अम्बेडकर ने ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने केवल एक वर्ग के लिए कार्य नही किया बल्कि सभी वर्गो के लिए कार्य किया। बाबा साहब देश के ऐसे एक शख्स थें, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। उन्होंने भारत की आजादी के बाद देश के संविधान के निमार्ण में अभूतपूर्व योगदान दिया है।बाबा साहब ने हमेशा से कमजोर और पिछड़ें वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया है. बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा है। अम्बेडकर भवन पर सभा समाप्ति के बाद वापस वाहन रैली रेगरान मंदिर पर पहुंची। रेगरान मंदिर पर बाबा साहब की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। समाज के प्रतिभावान छात्रों को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। सरकारी सेवा में चयन सभी युवाओं को प्रतीक चिन्ह देकर उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामप्रसाद बैरवा पूर्व ए.डी.पी.सी बारां थे, अध्यक्षता नगर पालिका वार्ड पार्षद गजानंद रेगर, संतोष बाई पार्षद पति सत्यनारायण रेगर, जिलाध्यक्ष आ.स.पा. युवा मोर्चा बारां अजय डागर ने की। इस अवसर पर भीम आर्मी नगर अध्यक्ष राहुल सनगत, वीरू धुलिया, लोकेश बैरवा, गौरीशंकर वर्मा, प्रदीप रेगर, मुरलीधर रेगर, शम्भूदयाल रेगर, दिनेश खींची, मनीष सुमन, जसवंत वर्मा, शकुंतला वर्मा, माया रानी, वर्मा, कौशल वर्मा, लक्षमीचंद रेगर, भवानीशंकर वाल्मीकि, बृजमोहन वर्मा, नवनीत वर्मा, विजय रेगर, संजय रेगर, राजकुमार रेगर, चेतन लाइट, महेंद्र रावण, गोलू वाल्मीकि, अजय रॉय, तेजमल वर्मा, विनोद रेगर, सौरभ बैरवा, दीपक वर्मा, राकेश बैरवा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।